
UP TEACHER VACANCY 2025: उत्तर प्रदेश में 120000 शिक्षको के पदों पर खाली हैं। इसका डाटा आ गया हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के 120000 से अधिक खाली पद होने के बावजूद भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। विभान सभा के वर्तमान सत्र में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के माध्यम से मंगलवार को विधायक कृष्ण बृजेश कड़ेरिया के प्रश्न पत्र के दिए जवाब में बता दिया कि शिक्षक छात्र अनुपात पूर्ण है।
शिक्षा मित्र का साथ जोड़ने के बाद भी आईटीआई मानक के अनुरूप प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों में यहां की आवश्यकता नहीं है। मंत्री के माध्यम से जवाब दिया गया हैं कि प्राथमिक विद्यालय में सहायक विद्यालय में अध्यापक के स्वीकृत कुल 417886 पदों के सापेक्ष 79296 वर्तमान में पद रिक्त हैं। इनमें से 57405 पर सीधी भर्ती हेतु और 21891 प्रोन्नति के यहां पर हैं। उसके प्राथमिक विद्यालय में स्वीकृति 172198 पदों के सापेक्ष 41338 पद रिक्त है। और यह सभी पद प्रोन्नति के यहां पर है। आप सभी लोगों को आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता हैं कि पूरी जानकारी टीचर भर्ती से संबंधित विस्तार पूर्वक बताई गई हैं।
UP TEACHER VACANCY 2025 LATEST UPDATE:
प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक 338590 एवं छात्र नामांकन 1 करोड़ 493389 के सापेक्ष छात्र शिक्षक अनुपात 30:1 है। एवं 143450 शिक्षामित्र को जोड़ने पर छात्र शिक्षक अनुपात 22:1 है। जो मानक के अनुसार पूर्ण है। उसे प्राथमिक विद्यालय में जितने भी कार्यरत अध्यापक हैं। 120860 और छात्र नामांकन 4314803 के सापेक्ष छात्र शिक्षक का अनुपात 35:1 हैं। इनमें 25223 अनुदेश की जो संख्या हैं। सम्मिलित कर लिया जाए तो। छात्र और शिक्षक का अनुपात यहां पर 29 अनुपात एक हैं। जो मानक के अनुसार अब बना है।
शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से आयोग के द्वारा अधियाचन के इंतजार हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर लम्बे समय से स्थित विद्यालय में छात्र शिक्षक अनुपात मानक के अनुसार बड़ा रहे हैं। यही कारण है कि नवगठित उत्तर प्रदेश में शिक्षा सेवा चयन आयोग के रिक्त पदों का विवरण अभी तक नहीं भेजा जा रहा हैं। परिषद विद्यालय में 2018 से कोई भी भर्ती नहीं आई है। डीएलएड परीक्षण पूरा कर चुके बेरोजगार नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन विभाग भर्ती को निकालने को अभी तैयार नहीं हैं। नवगठित आयोग की गठित प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने दो बार सभी अफसरों के साथ बैठकर रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं दिया गया हैं।